Sunday, 19 March 2017

ग्रामीण इलाकों के हुनरमंद शिल्पकारों को बढ़ावा देने के लिए इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर की तर्ज होगा “आजीविका मेला”


नई दिल्ली  : हाथों से तैयार किए गए राजस्थान के ट्रडिशनल बैग, बिहार की मधुबनी पेंटिंग जैसे कई बेहतरीन क्राफ्ट से सजा हुआ मेला अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इस मेले की खास बात ये है कि देश भर के ग्रामीण इलाकों के हुनरमंद शिल्पकारों को बढ़ावा देने के मकसद से इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर की तर्ज पर ही एक बड़े मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इंडिया ट्रेड प्रमोशन आर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) की तरफ से पहली बार नया मेला शुरू हो रहा है, जिसमें दिल्ली समेत देशभर के हैंडीक्राफ्ट के कई नायाब, खूबसूरत आर्ट वर्क को एक ही जगह पर देखने का अवसर मिलेगा। 14 से 23 अप्रैल तक यह मेला चलेगा। आईटीपीओ के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस मेले में लोगों की एंट्री फ्री होगी। इसमें देश भर से 5 हजार से ज्यादा शिल्पकारों के आने की उम्मीद है। इन्हें 50 पर्सेंट से ज्यादा डिस्काउंट रेट पर स्टॉल दिए जाने की प्लानिंग है। साथ ही क्राफ्ट से जुड़े हुई विमिन आंत्रप्रन्योर को भी कई अवसर मिलेंगे। स्किल इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया के तहत कई शिल्पकारों को काफी बड़ा प्लेटफॉर्म मिलेगा। साथ ही मेले में आर्ट प्रोडक्ट, हैंडलूम प्रोडक्ट भी यहां पर प्रदर्शित किए जाएंगे। आईटीपीओ पहली बार लोगों के लिए इस तरह का मेला शुरू कर रहा है, जिसमें उन्हें एक ही जगह पर देश की कई अलग-अलग राज्यों के शिल्पकारों के प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिलेगा। योजना के तहत अभी इस मेला का आयोजन हॉल नंबर 14 और 18 में किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि इस मेले का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment