A five-time Member of Parliament from
Uttara Kannada Lok Sabha constituency, having entered the Parliament at
the age of 27, who he defeated sitting Congress MP Margaret Alva — and
has never lost an election since, “Ananth Kumar Hegde” is given the
charge of responsibility as Minister of State for Skill Development.
He has served as member of the
parliamentary standing committees on finance, home affairs, human
resource development, commerce, agriculture and external affairs. He has
also been a member of the Spices Board of India for four
terms.Currently he is the member of parliamentary standing committee on
External Affairs and Human Resources.
Born on 20 May, 1968 at Sirsi in Uttara
Kannada to a Brahmin family, Hegde is intermediate educated, and has
interest towards Tae Kwon Do (Korean Martial Arts). Currently the
Karnataka BJP Vice President, he is also the founder president of
Kadamba, a national-level NGO working in the field of rural development,
rural health, formation of self help groups, rural marketing among
others.
नई दिल्ली : कौशल विकास तथा उद्यमिता
मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज कहा कि व्यावसायिक कौशल के साथ युवाओं को
रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना उनके लिए चुनौती नहीं बल्कि एक नया दायित्व है
और इसका वह जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे।
प्रधान ने कौशल विकास तथा उद्यमिता
मंत्रालय में अपने सहयोगी अनंत कुमार हेगड़े के साथ कार्यभार संभालने के बाद
पत्रकारों से कहा कि यह उनके लिए नया मंत्रालय है। इस मंत्रालय में कैसे
काम करना है इसके लिए स्थिति समझने के बाद जल्द ही एक रोडमैप तैयार किया
जाएगा। पेट्रोलिय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में उन्होंने
उज्ज्वला सहित कई नयी योजनाएं शुरू की। कल मंत्रिपरिषद में हुए फेरबदल में
उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाकर कौशल विकास मंत्री का अतिरिक्त दायित्व दिया
गया।
उन्होंने कहा कि हर साल 10 करोड़ युवाओं को
रोजगार की जरूरत होती है। ये सभी युवक स्वाभिमान के साथ नौकरी पेशे से
जुड़े इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौशल विकास मंत्रालय का गठन
किया। इस मंत्रालय ने युवाओं के कौशल विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं
और पिछले तीन साल से बड़ी संख्या में युवक पेशागत कुशलता के नौकरी में आ रहे
हैं।
कौशल विकास मंत्रालय को ज्यादा उपयोगी
बनाने तथा गति देने के लिए उनकी प्राथमिकताओं के बारे में पूछने पर
उन्होंने कहा कि वह अपने सहयोगी हेगड़े के साथ मंत्रालय से संबंधित
गतिविधियों को पहले पूरी तरह समझेंगे और फिर कार्य योजना बनाएंगे ताकि
ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सक्षम और कुशल बनाया जा सके।
No comments:
Post a Comment